Agriculture soul of India
⛳ World Environment Day 2018 Host Country is – “India”. 🌴🎄🌲🏡🌴 The theme of the year 2018 is “Beat Plastic Pollution”

04/04/2018

Daily One Liner Questions 04/04/2018

Questions & Answers

For All Agricultural Exams


ENTOMOLOGY


Questions Answers
1 भारत सरकार का प्रथम पादप संरक्षक सलाहकार कौन था? H.S. Pruthi
2 भारत का एकाधिकार किस सिल्क(Silk) में है ? मूंगा 
3 सबसे अधिक विकसित की कीट गण है ? Hymenoptera
4 पोषक तत्वों का अध्ययन करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ? तिलचट्टा
5 तिलचट्टा के हृदय में कितने भाग होते हैं ? 13
6 पूर्णतया परजीवी गण है ?(www.agriexam.com) स्टेप्सीप्टेरा
7 स्थलधारी कीटों का मुख्य अपशिष्ट क्या है ? यूरिक अम्ल 
8 कपास का प्रमुख Sucking Pest कौन सा है ? Leaf-hopper
9 सिल्वर फिश किस गण से संबंधित है ? थाइसेनुरा
10 भारत में सबसे अधिक शहद किस मधुमक्खी से प्राप्त होता है ? Rock Bee
11 कीट बधियाकरण विधि किस के लिए उपयोगी होती है ? फल मक्खी
12 मधुमक्खी में पोलन बास्केट कहा होती है ? पीछे वाले पैरों में
13 आटे में दुर्गंध किसकी वजह से आती है ? तिलचट्टा 
14 मधुमक्खी में संचार विधि का अध्ययन किसने किया था?(www.agriexam.com) Karl Van Frisch
15 मधुमक्खी में किस प्रकार के मुखांग पाए जाते हैं ? चबाने और चाटने वाले


Questions Answers
16 विश्व में पहली बार बीटी कपास कब आई ? 1996
17 विश्व में सबसे अधिक क्षेत्रफल किस ट्रांसजेनिक फसल का है ? Soybean
18 भारत में बीटी कपास व्यावसायिक रूप में कब आई ? 2002
19 कौन सी कंपनी जीएम सरसों पर कार्य कर रही है ? प्रोएग्रो
20 भारत में कुल कितने कीटनाशी उपयोग के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं ? 7
21 केंद्रीय कीटनाशी प्रयोगशाला कहां स्थित है ? फरीदाबाद
22 आलू को खेत और भंडारण दोनों में कौन सा कीट नुकसान पहुंचाता है ? Potato Tuber Moth
23 इरी रेशम कीट किस पर पाला जाता है ? अरंडी
24 श्रमिक मधुमक्खी है ? Sterile Female
25 Project Directorate of Biological Control कहां पर स्थित है ? Bangalore
26 लाल कपास बग कहां अंडे देता है ?(www.agriexam.com) मिट्टी में
27 भंडारण के बीज के साथ क्या मिश्रित किया जाता है ? मेलाथियान WP
28 गेहूं का भंडारण में रखने के लिए कितनी नमी होना चाहिए ? 12%
29 "Destructive Insect Pest Act" कब पारित हुआ ? 1914 में
30कीट कार्यिकी के जनक हैं ?(www.agriexam.com) विग्लेसवर्थ

No comments: